Festivals

लोहड़ी क्यों मनाई जाती है

Avatar
Written by Mayavi Guruji

पुराणों के आधार पर इसे सती के त्याग के रूप में प्रतिवर्ष याद करके मनाया जाता हैं. कथानुसार जब प्रजापति दक्ष ने अपनी पुत्री सती के पति महादेव शिव का तिरस्कार किया था और अपने जामाता को यज्ञ में शामिल ना करने से उनकी पुत्री ने अपनी आपको को अग्नि में समर्पित कर दिया था. उसी दिन को एक पश्चाताप के रूप में प्रति वर्ष लोहड़ी पर मनाया जाता हैं और इसी कारण घर की विवाहित बेटी को इस दिन तोहफे दिये जाते हैं और भोजन पर आमंत्रित कर उसका मान सम्मान किया जाता हैं. इसी ख़ुशी में श्रृंगार का सामान सभी विवाहित महिलाओ को बाँटा जाता हैं.

लोहड़ी पंजाबियो का त्यौहार है जो की एक उनके लिए बहुत महत्व रखता है जिससे की इस दिन सबहि पंजाबी लोग अपने घर या आँगन में आग जला कर उसमे मेवे, रेवडियां, मूंगफली डालते है व लोगो को देकर इस त्यौहार की बधाई देते है |

इसीलिए कई लोग इस त्यौहार की बधाई अपने-2 अंदाज़ में जैसे शायरी, एसएमएस, मैसेज, स्टेटस व कोट्स के माध्यम से अलग-2 भाषाओ में इसकी शुभकमनाएं व बधाई देते है इसीलिए हम आपको लोहड़ी के उपलक्ष्य में कुछ बेहतरीन विशेज के बारे में जानकारी देते है जिसके माध्यम से आप किसी को भी विश आसानी से कर सकते है

 ऐसे मनती है लोहड़ी 

दिनभर घर-घर से लकड़ियां लेकर इकट्ठा की जाती है। आजकल लकड़ी की जगह पैसे भी दिए जाने लगे हैं जिनसे लकड़ियां खरीदकर लाई जाती है और शाम को चौराहे या घरों के आसपास खुली जगह पर जलाई जाती हैं।

उस अग्नि में तिल, गुड़ और मक्का को भोग के रूप में चढ़ाया जाता है।

लोहड़ी पर घर-घर जाकर दुल्ला भट्टी के और अन्य तरह के गीत गाने की परंपरा है, हालांकि आजकल ऐसा कम ही देखने को मिलता है।

 

त्योहारों के बारे में और अधिक जानने के लिए 
यहां क्लिक करें
यदि आप इस तरह का ब्लॉग बनाना चाहते हैं, 
तो आज ही 9627605151 पर कॉल करें,
या यहां क्लिक करें

About the author

Avatar

Mayavi Guruji

Leave a Comment