Remedies

संतान सुख की प्राप्ति के लिए उपाय

Avatar
Written by Mayavi Guruji

शिव उपासना का एक ऐसा उपाय जो पुत्र कामना पूर्ति के साथ वंश व सौभाग्य बढ़ाने वाला होता है। शिव उपासना के विशेष दिनों मे पति-पत्नी दोनों ही इस उपाय को अपनाएं –

  1. शिव भक्ति के किसी भी दिन यथासंभव व्रत रखें। शाम के वक्त एक समय भोजन करें या उपवास रखें।
  2. सुबह और शाम दोनों वक्त पति-पत्नी स्नान कर स्वच्छ वस्त्र पहन शिवालय या घर पर ही शिवलिंग को पहले जलधारा अर्पित करें। जल धारा सुख और संतान देने वाली मानी गई है।
  3. जलधारा के बाद गंध, अक्षत, सफेद चंदन, सफेद वस्त्र, पूरा नारियल, बिल्वपत्र चढाएं। साथ ही पुत्र व सौभाग्य की कामना के लिए विशेष रूप से धतूरे के फूल यथासंभव लाल डंठलवाला धतूरा चढ़ावें।
  4. शास्त्रों के मुताबिक धतूरे के एक लाख फूल चढ़ाने का विधान है। किंतु यह संभव न हो तो भाव से प्रसन्न होने वाले महादेव को यथाशक्ति धतूरे के फूल इस मंत्र के साथ अर्पित करें –
  5. भवाय भवनाशाय महादेवाय धीमहि।
  6. उग्राय उग्रनाशाय शर्वाय शशिमौलिने।
  7. पूजा के बाद पति-पत्नी दोनों शिव स्तुति, शिव मंत्र या रुद्राष्टक का पाठ करें।
  8. शिव को मौसमी फलों, सूखे मेवों या दूध से बनी मिठायों का भोग लगाकर पुत्र कामना पूरी होने की प्रार्थना करें।
और उपाय के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें
यदि आप इस तरह का ब्लॉग बनाना चाहते हैं, 
तो आज ही 9627605151 पर कॉल करें,
या यहां क्लिक करें
Review Score
  • Performance
  • Design
  • Flexibility
  • Durability
4.3

About the author

Avatar

Mayavi Guruji

Leave a Comment