Remedies

खुद के घर का मालिक बनना चाहते हैं तो कर लें कोई एक उपाय

Avatar
Written by Mayavi Guruji

जिन लोगों को अपना मकान खरीदने या बनाने की इच्छा है लेकिन कोई न कोई रूकावट लगी रहती है तो वह रविवार से शुरू करके नित्य प्रात: गाय को गुड़ खिलाएं। इस उपाय को पूर्ण श्रद्धा पूर्वक लगातार करने से गौ माता की कृपा से अपना मकान खरीदने में आने वाली समस्त बाधाएं दूर होने लगती है ।

लाल किताब के अनुसार अपना घर बनाने के लिए एक लाल रंग के कपड़े में 6 चुटकी कुमकुम, 6 लौंग, 9 बिंदी, 6 कौडियां और नौ मुट्ठी मिट्टी लें। इसके बाद इन सभी चीज़ों को बांधकर किसी नदी में प्रवाहित कर दें। इस उपाय को करने से आपकी घर से संबंधित सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी

फिर शुक्रवार से नित्य / पूरे नवरात्र उस शीशी के आगे माता का सिद्ध नवार्ण मन्त्र ‘ “ऐं हीं क्लीं चामुण्डाय विच्चे” ‘ की पांच माला जप करें और उस जौ के ढेर में गंगा जल डालते रहे । नवें दिन / नवमी के दिन हवन के बाद थोड़े से अंकुरित जौ निकाल कर उसे अपनी मन चाही जगह पर डाल दें

 किसी भी सिद्ध मंदिर के परिसर में छोटे-छोटे पत्थरों से एक छोटा सा घर बनाएं. घर बनने के बाद वहां भगवान की पूजा करें और अपना घर बनावाने के लिए भगवान से प्रार्थना करें. यह एक प्राचीन और चमत्कारी उपाय है. यह उपाय करने से कुछ ही समय में इसका सकारात्मक परिणाम दिखाई देने लगेगा.

एक मिट्टी का मटका लें और उसमें दूध, दही, घी, शक्‍कर, मिश्री, कपूर और शहद डालें। इस मटके को को हाथ में लेकर दुर्गा नवार्ण मंत्र का जाप करें और उसी दिन मटके को घर के नजदीक किसी नदी या तालाब के पास की जमीन में गाड़ दें। मान्यताएं हैं कि ऐसा करने पर घर के जल्दी बनने की संभावनाएं बनती है। 

किसी भी मंदिर में एक नीम की लकड़ी का घर निर्मित करवाकर दान करने से माना जाता है कि घर का सपना पूरा हो सकता है और उसमें आनेवाली रूकावटें दूर हो जाती है।

आस पास कहीं चिड़ियों के रहने के लिए घोंसला तैयार करें और जब उसमें चिड़िया रहने आ जाएं तो दाना पानी करें। इससे अपना घर होने के चांस बनते हैं

जिन लोगों को अपना मकान खरीदने या बनाने की इच्छा है लेकिन कोई न कोई रूकावट आ रही है तो वह रविवार से शुरू करके रोज़ सुबह गाय को गुड खिलाए. इस उपाय को श्रद्धा पूर्वक करने से गौ माता की कृपा होती है और अपना मकान खरीदने में आनेवाली सभी परेशानियां दूर होती है.

 

और उपाय के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें
यदि आप इस तरह का ब्लॉग बनाना चाहते हैं, 
तो आज ही 9627605151 पर कॉल करें,
या यहां क्लिक करें

About the author

Avatar

Mayavi Guruji

Leave a Comment