आप में से अधिकांश लोगों को मूलांक के बारे में पता ही होगा अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं- जिन व्यक्तिओ का जन्म किसी भी माह की 4.13.22 या 31 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 4 होगा। यदि आपका या आपके किसी जानने वाले का जन्म किसी भी माह की 4.13.22 या 31 तारीख को हुआ है तो आपको हमारा यह लेख पूरा पढ़ना चाहिए!
तो आइए चर्चा करते हैं मूलांक 4 के बारे में। मूलांक 4 का स्वामी ग्रह राहु है। कुछ अंकशास्त्री इसे यूरेनस या नकारात्मक सूर्य का अंक मानते हैं लेकिन हम इस राहु का अंक मानते हैं। मूलांक ४ वाले महान क्रांतिकारी, वैज्ञानिक या राजनीतिज्ञ हो सकते है
लेकिन इस अंक वालों को घमंडी, उपद्रवी, अहंकारी और हठी के रूप में भी देखा गया है। लेकिन ये साहसी व्यवहार कुशल और चकित कर देने वाले कामों को करने में भी निपुण होते हैं।
भारत के १३वें प्रधान मंत्री इंद्रकुमार गुजराल मूलांक ४ ही था और उन्हें १३वें प्रधान मंत्री बनने का गौरव मिला १३वें यानी कि १३, १३ यानी कि १ और ३ से बना अंक १ और ३ यानी कि ४, यानी कि मूलांक ४ का चमत्कार गुजराल जी के जीवन में आसानी से देखा जा सकता है
मूलांक 4 का प्रभाव किसके ऊपर होता है और ज्योतिष में इसका क्या महत्व है?
कशास्त्र ( Numerology ) में मूलांक चार के अधिष्ठाता ग्रह राहु / Rahu हैं इसलिए मूलांक चार के व्यक्तियों पर राहु ग्रह के विशेषताओं का बहुत प्रभाव होता है। यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 और 31 को हुआ है तो आपका मूलांक 4 होगा और आप मृत्युपर्यंत 4 अंक से किसी न किसी रूप में प्रभावित होते रहेंगे । पाश्चात्य मत के अनुसार ”हर्षल” अर्थात यूरेनस को मूलांक 4 के प्रतिनिधि ग्रह माना गया है। मूलांक 4 वाले जातक के जीवन में कोई न कोई परेशानी आती रहती है। जीवन की यह परिस्थितियां अचानक ही आती हैं .
2. मूलांक 4 की समस्या और कमजोरियां क्या हैं?आप अपना अधिकांश समय स्मार्ट दिखने में व्यतीत करते है।
आप बाह्य सुंदरता को ज्यादा महत्त्व देती है यह क्षणिक आनन्ददायक है अतः आतंरिक सुंदरता पर ध्यान दे तो अच्छा रहेगा।केवल भोग विलास ही जिंदगी नहीं है समाज और परिवार को समझने की कोशिश करे।गप्प सप्प में समय को व्यर्थ न गवाये।समय को न पहचानना आपकी सबसे बड़ी कमजोरी है
3. मूलांक 4 के लोग किस तरीके के होते हैं?
मूलांक चार का जातक राहु ग्रह के प्रभाव में होता है इस कारण इस मूलांक के लोगों में विध्वंसात्मक तथा साहसिक कार्य करने कि प्रवृत्ति होतीे है। आपके व्यक्तित्व को आसानी से समझ पाना आसान नहीं होता। आपके जीवन में हानि-लाभ, उत्थान-पतन अचानक होता है। आप अपनी गोपनीयता को गोपनीय बनाये रखना चाहते है परन्तु अंततः आपकी पोल खुल ही जाती है। आप सहजतापूर्वक अथवा जल्द ही किसी से संबंध स्थापित या दोस्ती नहीं कर पाते हैं किंतु जब एक बार दोस्त बना लेते हैं तो बहुत अच्छे मित्र साबित होते हैं।
4. मूलांक 4 के सभी लोगों को सफलता पाने के लिए क्या उपाय करना चाहिए?
राहु ग्रह की उपासना करनी चाहिएसरस्वती देवी की पूजा आराधना करें। शुभ धातु (Metal) है चांदी | silver.आपके लिए मूलांक 1, 8 वाले जातक सच्चे मित्र हो सकते है।आपके लिए शुभ रंग काला, आसमानी, मैरून, हरा, पीला तथा नीला हैं। यदि आप अपने ऑफिस तथा शयनकक्ष के पर्दे, बेडशीट एवं दीवारों के रंग का प्रयोग निर्दिष्ट शुभ रंग में करे तो भाग्य आपका साथ देगा।किसी कार्य को हल्के में लेना सबसे बड़ी कमजोरी है।आप अपने शुभचिंतकों को समय पर नहीं पहचान पाते तथा जिद्द और अहंकार में आकर अपना नुकसान कर लेते हैं। अतः आपको सहज रुख अपनाना चाहिए।
.
अंकज्योतिष के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें
यदि आप इस तरह का ब्लॉग बनाना चाहते हैं,
तो आज ही 9627605151 पर कॉल करें,
या यहां क्लिक करें