Remedies

अगर विवाह में आ रही है रूकावटें तो करें ये उपाय

Avatar
Written by Mayavi Guruji

जिन लोगों का विवाह नहीं हो रहा हैं। वह लोग गुरुवार के दिन भगवान ब्रहस्पति का भी व्रत रख सकते हैं। इस दिन दिनभर भगवान का स्मरण करते हुए व्रत रखें और शाम के समय व्रत कथा पढ़कर भगवान को गुड़ और चने का भोग लगाएं। इसके साथ ही पीले रंग का फूल और चंदन लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि दिन में सिर्फ शाम के समय ही अन्न ग्रहण करें। लेकिन उसमें नमक नहीं होना चाहिए।

माना जाता है कि घर में जब किसी की शादी हो रही हो तब दूल्हे का सेहरा लेकर सिर पर रखने से कुंवारे लड़के की शादी जल्दी होती है। कन्या को दुल्हन से सिर टकराना चाहिए। जिस कन्या की शादी में बार-बार बाधाएं आ रही हों उसे रात में तांबे के पात्र में जल भरकर विष्णु भगवान की मूर्ति या तस्वीर के सामने रखना चाहिए। सुबह ब्राह्ममुहूर्त में उस पात्र को लेकर खुले आकाश में चले जाएं। इस पात्र में रखे जल से मांग भरें और वापस पात्र को भगवान के सामने रख दें। इस बीच कोई टोके तो कुछ न बोलें। एक महीना तक ऐसा करने से विवाह के योग मजबूत हो जाते हैं। 

गर कुंडली में मांगलिक दोष हैं तो इसके लिए हनुमान जी की पूजा करें। इससे आपको लाभ मिलेगा। इसके लिए मंगलवार के दिन व्रत रखकर भगवान हनुमान की पूजा करें और भोग में गेहूं के आटे और गुड़ से बने लड्डू चढ़ाएं। इसके साथ ही सिंदूर चढ़ाएं।

विवाह में देरी हो तो भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें। शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं और देवी पा‌र्वती को सुहाग की सामग्री अर्पित करें। इससे आपकी समस्याओं का समाधान हो सकता है।

यदि रिश्ते की बात चल रही है और युवक-युवती एक-दूसरे को जानने-समझने के लिए मिलना चाह रहे हैं, तो ध्यान रहे वे जहां मिलें वहां बातचीत करते समय उनका मुख दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए। इससे रिश्ता पक्का होने की संभावना बढ़ जाती है।

गुरुवार के दिन भगवान विष्णु के सहस्त्रनाम का पाठ करें। केले के वृक्ष की पूजा करें, लेकिन स्वयं केले न खाएं। विवाह की बात जल्द बनेगी।

यदि आपके विवाह में मंगल अमंगल का कारण बन रहा हो तो किसी हनुमान मंदिर में जाकर 21 मंगलवार तक बूंदी के दो लड्डू, दो मीठा पान, लौंग और इलायची आदि लेकर चढ़ाएं. साथ ही ‘ॐ भौम भौमाय नम:’ मंत्र का कम से कम एक माला यानि 108 बार जप करें. इसके साथ ही गाय को रोटी पर गुड़ रखकर खिलाने पर लाभ मिलता है.

 

और उपाय के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें
यदि आप इस तरह का ब्लॉग बनाना चाहते हैं, 
तो आज ही 9627605151 पर कॉल करें,
या यहां क्लिक करें

 

About the author

Avatar

Mayavi Guruji

Leave a Comment